मुंबई: भारत (India) की मेजबानी में चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आयोजन कल यानी 13 से 29 जनवरी तक होगा. वर्ल्ड कप के 15वें एडिशन के मुकाबले ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेले जाएंगे. इस हॉकी वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. इस वर्ल्ड कप में कुल 44 मैच खेल जाएंगे. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) संभाल रहे हैं.
सबसे ज्यादा 14 बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया को 48 साल से अपने दूसरे खिताब की तलाश है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने और 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग में तीसरे नंबर पर रहने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप में पदक जीत सकती है. टीम इंडिया ने लास्ट टाइम 1975 में सुरजीत सिंह रंधावा और अशोक कुमार के गोल की मदद से पाकिस्तान को 2-1 हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था. IND vs SL 2nd ODI Live Score: श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला, दूसरे वनडे में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें; प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इस फॉरमेट के तहत खेला जाएगा टूर्नामेंट
बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप में चारों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल राउंड में एंट्री करेंगी. वहीं, सभी ग्रुप में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर राउंड खेलेंगी. क्रॉसओवर मैच जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. क्वार्टरफाइनल राउंड जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी. 27 जनवरी को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 29 जनवरी को भुवनेश्वर में शाम 7 बजे फाइनल मुकाबला खेलेंगी. 29 को ही थर्ड प्लेस मैच खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दौरान ही 5वें से 16वें नंबर पर रहने वाली टीमों के मैच भी होंगे.
कब होगा टीम इंडिया का मैच
टीम इंडिया Vs स्पेन - 13 जनवरी, शाम 7 बजे
टीम इंडिया Vs इंग्लैंड - 15 जनवरी, शाम 7 बजे
टीम इंडिया Vs वेल्स - 19 जनवरी, शाम 7 बजे
बता दें कि इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इनमें एफआईएच रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड की टीम भारत से ऊपर है. टीम इंडिया छठे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. स्पेन आठवें और वेल्स 15वें पायदान पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.