Protest Against Pakistan in POK: पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिसका वीडियो भी सामने आया है. आजकल गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रांतीय मुख्यालय पर हर दिन लोग पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. पीओके के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान उनके खिलाफ अत्याचार कर रहा है. वहीं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों का मानना है कि भारत सरकार कश्मीर में तेजी से विकास कर रही है. गिलगित-बाल्टिस्तान की हालत पाकिस्तान सरकार की वजह से खराब है.

पाकिस्तान बनने के साथ ही उसके हुक्मरानों को भारत को तोड़ने का शौक रहा है. उनकी इसी सनक ने पूरे पाकिस्तान को भिखारी बना दिया है. मिसाइलों पर पैसा बहाने वाला पाकिस्तान आज अपने लोगों को पेट नहीं भर सकता लेकिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में हालात और भी ज्यादा खराब हैं. पाकिस्तान के इस सौतेला बर्बाव से PoK के लोग तंग आ चुके हैं और सड़कों पर उनके जुल्म के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)