Fawad Chaudhry Left PTI: इमरान खान को एक और झटका, फवाद चौधरी ने छोड़ा साथ, पीटीआई से दिया इस्तीफा
इमरान खान के बेहद करीबी और उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने पीटीआई से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा की निंदा की थी.
पाकिस्तान में इमरान खान को एक और झटका लगा है. इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने PTI से इस्तीफा दे दिया है. फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री थे. इससे पहले एक बयान में फवाद ने 9 मई को हुई हिंसा की भी निंदा की थी.
बता दें कि 9 मई के बाद पूरे पाकिस्तान में भड़की हिंसा को लेकर पीटीआई के कई वरिष्ठ नेता इमरान खान का साथ छोड़ चुके हैं. एक के बाद एक पीटीआई के बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. इन नेताओं में अब तक सबसे बड़ा नाम फवाद चौधरी का ही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)