गूगल ने हाल ही में Made By Google 2022 इवेंट का आयोजन किया था. इवेंट के दौरान कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. बता दें 'मेड बाय गूगल 2022 इवेंट' के दौरान Google ने Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन्स, Pixel Tablet और Pixel Watch को लॉन्च किया.

गूगल पिक्सेल स्मार्टवॉच के फीचर्स (Google Pixel Watch Features)

Google Pixel Watch के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको एक डोम डिजाइन दिया गया है और वहीं इसे बनाने के लिए 80 प्रतिशत स्टील का इस्तेमाल किया गया है. Pixel Watch में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले दिया है और इसके प्रोटेक्शन ने लिए 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है. Pixel Watch को 5ATM वाटर रेजिस्टेंस की रेटिंग भी मिल चुकी है.

Pixel Watch में Google ने Samsung Exynos 9110 सिस्टम ऑन चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 2GB SDRAM के साथ 32GB eMMC फ्लैश स्टोरेज देखने को मिल जाता है. Google Pixel Watch में 294mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टवॉच को 30 मिनट में 50 प्रतिशत और 80 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इस स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें Bluetooth + Wi-Fi और LTE शामिल है. Google Pixel Watch के Bluetooth + Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 28,733 है, जबकि इसके LTE वेरिएंट के लिए आपको 32,838 रुपये चुकाने पड़ेंगे. Google अपने इस स्मार्टवॉच की शिपिंग अगले हफ्ते से शुरू कर देगी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)