इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं. ओवरऑल हेड टू हेड में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भारी है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 104 रनों की आतिशी पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 187 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का स्कोर 100/0.
A 34-ball fifty for Faf du Plessis - 8th of the season for him
Run Machine.https://t.co/R4Y77LSKFf
— News18 CricketNext (@cricketnext) May 18, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)