इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 37वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की पिछली भिड़ंत इसी सीजन में हुई है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर तीन रन से मुकाबला अपने नाम किया था. 10 साल में राजस्थान दूसरी ऐसी टीम है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर मात दी है.इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 202 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 77 रनों की आतिशी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. चेन्नई सुपर किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 69/2.
Match 37. WICKET! 9.2: Ruturaj Gaikwad 47(29) ct Devdutt Padikkal b Adam Zampa, Chennai Super Kings 69/2 https://t.co/wKHNy124q1 #TATAIPL #RRvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)