Obstructing The Field: हाथ से गेंद उठाकर विकेटकीपर को देना बल्लेबाज को पड़ा भारी, 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत अंपायर ने दिया आउट-WATCH VIDEO

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस दौरान मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाकर विकेटकीपर को देना भारी पड़ गया.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस दौरान मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाकर विकेटकीपर को देना भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया. हमज़ा शेख 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार हुए. ये वाक़या इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान हुआ. बल्लेबाजी कर रहे हमज़ा शेख ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर को देना चाहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमज़ा शेख गेंद को उठाकर विकेटीकपर को पकड़ाते हैं, लेकिन इसी दौरान ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर रयान कामवेम्बा अपील कर देते हैं, जिसके बाद हमज़ा शेख को आउट करार दिया जाता है. हालांकि फील्ड अंपायर ने इस मामले में थर्ड अंपायर की मदद मांगी, जिसके बाद हमज़ा शेख को आउट करार दिया जाता है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\