आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से ही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें काफी मजबूत हैं. अफगानिस्तान के पास काफी मजबूत स्पिन अटैक है. अटैक की अगुवाई राशिद खान करते हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 273 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 473 पारियों में 554 छक्के लगा चुके हैं. इस लिस्ट में 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल दूसरे पायदान पर हैं.
Most sixes in International cricket:
Rohit Sharma - 554* (473 innings)
Chris Gayle - 553 (551 innings) pic.twitter.com/Jjnwf2fMQP
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)