इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 28वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर काबिज़ है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे आखिरी स्थान पर है. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 128 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6वां बड़ा झटका लगा हैं. अमन हाकिम खान 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 111/6.
Match 28. WICKET! 16.2: Aman Khan 0(2) b Nitish Rana, Delhi Capitals 111/6 https://t.co/CYENNIiaQp #TATAIPL #DCvKKR #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)