बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबलों को बांग्लादेश ने पांच रन से जीत लिया. इस मुकाबले एक दौरान कुछ ऐसा देखने को जिसको देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. जिम्बाब्वे के फील्डर्स ने बीच मैदान पर ऐसी फील्डिंग की, जिसको देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की बचकानी हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बल्लेबाज हल्के हाथों से गेंद को खेलता है और रन लेने के लिए दौड़ पड़ता है. बल्लेबाज को दौड़ लगाता देख गेंदबाज बॉल पर तेजी से झपटा मारता है और गेंद को स्टंप पर थ्रो करता है. हालांकि, गेंदबाज का थ्रो विकेट पर नहीं लगता है और गेंद दूर चली जाती है. दोनों बल्लेबाज इतने में एक और रन चुराने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ओवर थ्रो पर बल्लेबाज को रन लेता देख फील्डर गेंद को नॉन स्टाइकर एंड पर थ्रो करता है. स्टंप के पास खड़ा फील्डर गेंद को दो-तीन प्रयास में जाकर पकड़ता है और गेंद को स्टंप पर मारने की कोशिश करता है. स्टंप के एकदम नजदीक खड़े होने के बावजूद भी जिम्बाब्वे का फील्डर गिल्लियां गिराने में असफल रहा. जिम्बाब्वे की यह फील्डिंग देख सोशल मीडिया पर फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 10, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)