SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त हैं. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों करीब करीब बराबरी पर खड़ी हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. उधर बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की करें तो लखनऊ ने भी 11 मैचों में से 6 जीते और 5 हारे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी 12 अंक हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बाद अभिषेक शर्मा ने भी महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर 120/0.
Abhishek Terrifc half century
Just in 19 balls 🔥#SRHvLSG pic.twitter.com/Iw7FJjJLEg
— S (@UrsShareef) May 8, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)