New Year 2025 Wishes: नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings
नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

New Year 2025 Wishes in Hindi: हर कोई नए साल (New Year) यानी 2025 का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उत्साहित है. दरअसल, पुराने साल से मिली खट्टी-मीठी यादों और ढेर सारे अनुभवों के साथ दुनिया भर के लोग साल 2024 को विदा करते हुए नए साल यानी 2025 का जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए बेकरार हैं. हर साल 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर ईव (New Year Eve) की रात लोग नाचते-गाते और जश्न मनाते हुए पुराने साल को अलविदा कहते हैं और जैसे ही रात के 12 बजते हैं, लोग ढेर सारी उम्मीदों, ख्वाहिशों और सपनों के साथ नए साल का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. हर किसी को उम्मीद होती है कि आनेवाला नया साल उनके जीवन में नई खुशियां, नए सपने और ढेर सारे उत्साह को लेकर आएगा, इसलिए लोग धूमधाम से नए साल का वेलकम करते हैं.

दुनिया भर में लोग नाचते-गाते हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ नए साल का स्वागत करते हैं और नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने की हम मुमकिन कोशिश की जाती है. नए साल की पहली तारीख से लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन को क्रियान्वित करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया साल उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

2- सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की,
मंगल कामनाओं के साथ,
मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

3- नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं,
ढेर सारी दुआओं के साथ...
नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

4- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें और नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो.
नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

5- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि गुजरता हुआ साल यानी पुराना साल हर किसी के लिए बहुत अच्छा या बहुत खराब नहीं रहा है. जिन लोगों के लिए पुराना साल सौगातों वाला रहा वो खुशी-खुशी गुजरते हुए साल का शुक्रिया अदा करते हुए उसे विदा करते हैं, जबकि कई लोग पुराने साल से मिले कड़े अनुभवों से सीख लेते हुए उसे विदा करते हुए ढेर सारी उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. कई लोग न्यू ईयर ईव पर रात भर पार्टी करते हैं और नए साल का जश्न धूमधाम से मनाते हैं.