Rare Pink Dolphin Viral Pics: आपने डॉल्फिन (Dolphin) मछली तो देखी ही होगी, लेकिन क्या आपने कभी गुलाबी रंग की डॉल्फिन (Pink Dolphin) के साथ एक दुर्लभ बेबी डॉल्फिन को तैरते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर गुलाबी डॉल्फिन के साथ एक दुर्लभ बेबी डॉल्फिन की मनमोहक तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं. दरअसल, कंबोडिया में एक दुर्लभ, लुप्तप्राय बेबी डॉल्फिन को एक अलग प्रजाति के सदस्यों के साथ तैरते हुए देखा गया है, जिससे वैज्ञानिक हैरान हैं. इरावदी डॉल्फिन (ओर्काएला ब्रेविरोस्ट्रिस) संभवतः अपनी मां के साथ इंडो-पैसिफिक हंपबैक डॉल्फिन (सौसा चिनेंसिस) के समूह में था. इरावदी डॉल्फिन गहरे भूरे रंग की होती हैं और उनका चेहरा पिचका हुआ होता है, जबकि इंडो-पैसिफिक हंपबैक डॉल्फिन लंबी नाक वाली गुलाबी रंग की होती हैं.
फेसबुक पर वायरल हो रही तस्वीरों के साथ बताया गया है कि कंपोट के (Kampot) प्रीक तनाओट (Prek Tnaot) में डॉल्फिन को एक नवजात शिशु को देखा गया है, यह उन गतियों में से एक है जिसमें नियमित रूप से डॉल्फिन सर्वेक्षण किया जाता है. बताया जा रहा है कि तस्वीरों में नजर आ रहा नन्हा बच्चा इरावदी डॉल्फिन है, जबकि वयस्क इंडोपैसिफिक हंपबैक डॉल्फिन हैं. यह बेहद असामान्य है, लेकिन दोनों प्रजातियां कुछ सीमाएं साझा करती हैं और कभी-कभी मिश्रित समूहों में पाई जा सकती हैं. जब यह तस्वीर ली गई तो समूह के साथ एक वयस्क इरावदी डॉल्फिन भी थी. यह भी पढ़ें: Pink Dolphin Viral Video: समंदर में दिखी गुलाबी रंग की अनोखी डॉल्फिन, वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
पिंक हंपबैक डॉल्फिन के साथ तैरती दिखी बेबी इरावदी डॉल्फिन
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)