Pink Dolphin Viral Video: जिस तरह से जंगल और जंगली जानवरों का जीवन अपने आप में बेहद खास होता है, उसी तरह से समंदर में रहने वाले जीवों का जीवन भी खास होता है. समुद्री जीवों में डॉल्फिन को बहुत की दोस्ताना मिजाज का प्राणी माना जाता है. डॉल्फिन के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हालांकि आपने अब तक एक ही रंग के डॉल्फिन (Dolphin) देखे होंगे, लेकिन क्या आपकी नजर कभी किसी पिंक यानी गुलाबी रंग की डॉल्फिन (Pink Dolphin) पर पड़ी है. क्यों हो गए ना हैरान, लेकिन यह सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, क्योंकि वीडियो में समंदर के भीतर पिंक यानी गुलाबी रंग की डॉल्फिन तैरती हुई नजर आ रही है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा- आपने ऐसी डॉल्फिन कभी नहीं देखी होगी. इस वीडियो को अब तक 49.1K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे अब तक 728 लोगों ने रीट्वीट और 4,964 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: एक्वेरियम के सामने डॉल्फिन के साथ खेलते हुए डॉग का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें वीडियो-
If you haven’t seen a pink dolphin💕
(Credit in the video) pic.twitter.com/PBZWfmosm0
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 19, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि समंदर में एक डॉल्फिन मछली खूब मस्ती करती दिख रही है. यह डॉल्फिन आम डॉल्फिन से बेहद अलग और खास है, क्योंकि इसका रंग गुलाबी है. इसका रंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. नीले रंग के समंदर में गुलाबी रंग की डॉल्फिन बहुत ही सुंदर और आकर्षक लग रही है. इस अनोखी डॉल्फिन को देखने के बाद लोग उस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अधिकांश लोगों का यही मानना है कि उन्होंने ऐसी डॉल्फिन कभी नहीं देखी है.