Funny Viral Video: शादी-ब्याह जैसे समारोह (Wedding Function) में शामिल होने वाले लोग अक्सर दावतों (Feast) का लुत्फ उठाते नजर आते हैं, लेकिन अगर इस बीच बारिश (Rain) आ जाए तो फिर बारातियों का गुस्सा होना लाजमी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के दावत के दौरान ही अचानक से तेज बारिश होने लगती है, ऐसे में लोग दावत छोड़कर बचने के बजाय अनोखे जुगाड़ से बारिश को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बावजूद लोग खाने के बीच से उठने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने बारिश में इस्तेमाल होने वाले गद्दों से अपना सिर ढंक लिया. बच्चों, बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक ने गद्दों से अपने सिर को ढंक लिया और खाने का लुत्फ उठाते रहे. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के किसी जिले का है. यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुछ भी हो जाए, लेकिन फ्री का तो खाकर ही जाउंगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- पानी बरसे तो बरसे, लेकिन खाना न छूटे. यह भी पढ़ें: घनघोर बारिश के बीच शाही अंदाज में शादी की रस्में निभाते दिखे दूल्हा-दुल्हन, देखें Viral Video

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)