घनघोर बारिश के बीच शाही अंदाज में शादी की रस्में निभाते दिखे दूल्हा-दुल्हन, देखें Viral Video
बारिश में रस्में निभाते दूल्हा-दुल्हन (Photo Credits: Instagram)

Wedding Viral Video: शादियों के मौसम (Wedding Season) का आगाज होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी समारोह और दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom)  से जुड़े वीडियोज की भरमार लग जाती है. अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई सारे प्लान बनाते हैं. शादी में अपनी एंट्री से लेकर जयमाला और शादी से जुड़ी हर रस्मों को खास बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर शादी की रस्मों के दौरान ही बारिश हो जाए तो फिर क्या होगा? यकीनन सारी प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घनघोर बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन शाही अंदाज में शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anchor_jk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऐसा कहा जाता है कि इस प्रकार की शादी या पूजा के दौरान अगर बारिश होती है तो इसका मतलब है कि देवता आप पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बरसात ने डाली शादी में खलल, फिर भी नहीं रुके दूल्हा-दुल्हन, छाता लेकर दोनों ने लिए ऐसे लिए सात फेरे (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchor JK (Jay Karmani) (@anchor_jk)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्मों के दौरान अचानक से तेज बारिश होने लगती है, जिससे रस्मों में खलल पड़ती दिख रही है. हालांकि तेज बारिश के बावजूद दूल्हा और दुल्हन रुकते नहीं हैं. दोनों शाही अंदाज में अपनी शादी की रस्मों को निभाते हैं. बारिश के बीच दोनों ग्रैंड तरीके से एंट्री लेते हैं और बैकग्राउंड में डांसर्स के डांस करते हुए देखा जा सकता है. दोनों अपनी शादी की रस्मों को बारिश में विधि-विधान के साथ निभाते हैं.