Safety Tips For Driving in Fog: लगभग पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में हैं. जिससे सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के अलावा सड़क पर एक्सीडेंट भी काफी बढ़ा है. यहां जानें कि कैसे इस मौसम में हम ड्राइविंग करते हुए खुद को एवं दूसरों को दुर्घटना का शिकार होने से बचा सकते हैं. नीछे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो कर आप सुरक्षित गाड़ी चला सकते हैं. सर्दियां शुरू होते ही बढ़ गए हैं स्ट्रोक के मामले, समय-समय पर करते रहें BP की जांच.
कोहरे में एक्सिडेंट्स बढ़ जाते हैं और इसकी वजह होती है खराब विजिबिलिटी में भी तेज रफ्तार और जल्दबाजी. याद रखें कि कोहरे में कभी भी लापरवाही से गाड़ी न चलाएं. अपना पूरा ध्यान सिर्फ गाड़ी चलाने पर ही रखें और कभी भी स्पीड हमेशा कंट्रोल में रखें. दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें.
02. कोहरे में साफ देखने के अलावा यह भी जरूरी है कि आपको भी दूसरे गाड़ी वाले अच्छी तरह देख सकें। कोहरे में हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स जलाना खतरनाक है क्योंकि दूर से आने वाले को फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देतीं, जबकि लो बीम पर हेडलाइट्स को दूसरे ड्राइवर्स आसानी से देख सकते हैं।
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) December 22, 2022
04. कोहरे में चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाली कार या बस वगैरह के पीछे अपनी गाड़ी लगा दें। आम दिनों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा दूरी बनाए रखें, ताकि गीली सड़को पर इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के लिए वक्त मिल जाए। अगर कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडिकेटर दे दें।
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) December 22, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)