Maharashtra: उद्धव ठाकरे के बाद सुप्रिया सुले ने बागी विधायकों से की अपील, कहा- लौटकर आए समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बात करें
उद्धव ठाकरे के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बागी विधायकों को मुंबई लौट आने की अपील किया है. सुले ने कहा, कि एकनाथ शिंदे का जो भी प्रस्ताव हो. आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है. जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है.
महाराष्ट्र में सरकार को गिरने से बचाया जा सके. सीएम उद्धव ठाकरे लगातार इस कोशिश में लगे हुए हैं. आज एक बार फिर से उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से अपील करने हुए मुंबई लौट आने को कहा. वहीं उद्धव ठाकरे के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बागी विधायकों को मुंबई लौट आने की बात कही है. सुप्रिया ने कहा कि एकनाथ शिंदे का जो भी प्रस्ताव हो. आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है. जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है. बात होना जरूरी है
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)