Rajasthan Flood: राजस्थान में बाढ़ से बिगड़े हालात, सेना और BSF ने संभाली कमान, बचाव अभियान जारी

The latest Tweet by ANI Hindi News states, '#WATCH राजस्थान: सेना और बीएसएफ कर्मियों ने श्री गंगानगर में जलभराव प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया। लगातार बारिश के चलते इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित है।'

राजस्थान: राजस्थान में इस साल बारिश कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. अब तक प्रदेश में सामान्य से 48 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. सेना और बीएसएफ कर्मियों ने श्री गंगानगर में जलभराव प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया. लगातार बारिश के चलते इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित है.

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बरसात श्रीगंगानगर में 10 इंच (260MM) बरसात रिकॉर्ड की गई, जो जिले में चार दशक में होने वाली सबसे अधिक बारिश है. लगातार बरसात से शहर के हालात खराब हो गए हैं. प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए सेना से मदद मांगी है. इसके अलावा उदयपुर, सिरोही में भी 100MM से ज्यादा बारिश हुई.  वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 48 घंटों में भी 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\