उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी की हर कोई कामना कर रहा है. श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाले जाने को लेकर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है. इस बीच खबर आई है कि आज शाम तक खुशखबरी मिल सकती है. संभवत: शाम तक श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा. फिलहाल रैट माइनर्स के जरिए मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. एक अधिकारी ने बताया, ''"...55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है. लगभग 4-5 मीटर और बचा है. शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है."
#WATCH उत्तरकाशी, उत्तराखंड: सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "...55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है...लगभग 4-5 मीटर और बचा है...शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है..." pic.twitter.com/wnA3Z3BJv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उधर, श्रमिकों के सुरंग से बाहर निकलने के बाद की तैयारी भी की जा रही है. सुरंग के पास गद्दे-स्ट्रेचर लेकर टीम पहुंच चुकी है. एंबुलेंस भी तैयार खड़ी है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)