लखनऊ: यूपी पुलिस ने लोगों से सुरक्षित होली पर्व मनाने की अपील की है. बलम पिचकारी जो बिना इजाजत मारी… तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप. होली पर यह मैसेज उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर के जरिए दिया है. यूपी पुलिस ने मंगलवार को ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर यह संदेश जारी कर सभी हुड़दंगियों को चेतावनी दी. यूपी पुलिस ने होली पर्व की शुभकामनाओं के साथ हिदायत भी दी है.
पुलिस ने कहा कि "बगैर इजाजत किसी को रंग न लगाएं, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है. हिदायत देते यूपी पुलिस ने बॉलीवुड सॉन्ग बलम पिचकारी का जिक्र किया. कहा कि बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी…..तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गई.
'Holi-g̶a̶n̶i̶s̶m̶'
Wishing a happy #Holi to all!
Remember that consent is the key to keeping the festival vibrant.
If you experience any harassment or assault, #Dial112 for police assistance. #HoliOverHooliganism pic.twitter.com/EDecGiKDSN
— UP POLICE (@Uppolice) March 7, 2023
पुलिस ने यह भी कहा कि होली खुशियों और रंगों का त्योहार है. कोई भी इसकी आड़ में किसी को प्रताड़ित नहीं कर सकता. होली पर 8 कंपनी केंद्रीय बल, 228 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, क्यूआरटी की 2390 टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
होली एवं शब-ए-बारात को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु 08 कम्पनी केन्द्रीय बल,228 कम्पनी पीएसी,03 कम्पनी एसडीआरएफ,क्यूआरटी की 2390 टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
श्री प्रशान्त कुमार, एडीजी एलओ, यूपी pic.twitter.com/Cds8MAw8r1
— UP POLICE (@Uppolice) March 7, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)