Arvind Kejriwal Gujarat Visit: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  गुजरात के चादेलिया गांव में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने  कहा "गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें."

केजरीवाल ने मंच से बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, ये दोनों पार्टियां अमीरों के साथ खड़ी हैं और दिन पर दिन ये अमीरों को और अमीर बना रही हैं. इन्होंने 6 हजार सरकारी स्कूल को बंद कर दिया. लाखों बच्चो के भविष्य को खराब कर दिया. आप हमारी पार्टी को आप मौका दें हम स्कूल बनवाएंगे. बच्चों का भविष्य बनाएंगे.  अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "मैं आपसे ये कहने आया हूं कि केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है जो रिश्ता बनाता है दिल से बनाता है. साथ ही जिंदगी भीर उस रिश्ते को निभाता है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)