58 साल पहले चुराई थी भैंस, चोरी के वक्त 20 साल का था शख्स, अब 78 साल की उम्र में पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में विट्ठल के साथ एक और आरोपी थे, जिनकी मौत हो गई है. कई सालों से आरोपी विट्ठल चूहे और बिल्ली का खेल खेल रहे थे.
Maharashtra: महाराष्ट्र के उदागीर में रहने वाले गणपति विट्ठल वागोर को पुलिस ने 58 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. उनपर 1965 में भैंस चुराने का आरोप है. इस वक्त उनकी उम्र 78 साल है,. वहीं चोरी के समय उनकी महज 20 साल थी.
वागोर ने कर्नाटक के बीदर से ही भैंस और बछड़ा चुराया था. बीदर जिला महाराष्ट्र की सीमा पर है. इस मामले में विट्ठल के साथ एक और आरोपी थे, जिनकी मौत हो गई है. कई सालों से आरोपी विट्ठल चूहे और बिल्ली का खेल खेल रहे थे.
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद विट्ठल को कोर्ट में पेश किया गया. उम्र को देखते हुए उन्हें जमानत मिल गई. जानवरों की चोरी के कुछ समय बाद ही वे अपने मालिक के पास दोबारा लौट गए थ. ऐसे में विट्ठल को इस चोरी से कोई फायदा नहीं हुआ था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)