Prophet Muhammed Remark: अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में फिदायीन अटैक की धमकी दी, कहा- पैगंबर के अपमान का लेंगे बदला
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमला करने की धमकी दी है. अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में फिदायीन अटैक कर इसका बदला लेने की धमकी दी है.
पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमला करने की धमकी दी है. अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में फिदायीन अटैक करने की धमकी दी है. गौरतलब हो कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी का मामला शांत नहीं हो रहा है. शर्मा के विवादित बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, बहरीन, इंडोनेशिया और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों के साथ-साथ इस्लामी सहयोग संगठन ने आधिकारिक तौर पर टिप्पणी का प्रतिवाद किया है. हालांकि बीजेपी ने पहले ही शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है, जबकि इस मामले में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल को बर्खास्त कर दिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)