Bihar Violence: सासाराम-बिहारशरीफ हिंसा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अबतक 109 लोग गिरफ्तार
डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, उनसे कानून के मुताबिक निपटा जाएगा. यह शांति भंग करने का प्रयास था लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने इसे विफल कर दिया.
पटना: बिहार के सासाराम में हिंसा थम गई, लेकिन इस हिंसा ने लोगों को जो जख्म दिया उसके निशान अब भी साफ नजर आ रहे हैं. उन्हें फिर किसी अनहोनी का डर सता रहा है और ऐसे हालात में माम लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हैं.
मामले में पुलिस ने 109 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है. डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, उनसे कानून के मुताबिक निपटा जाएगा. यह शांति भंग करने का प्रयास था लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने इसे विफल कर दिया. CM हिमंत बिस्वा सरमा को खालिस्तानी संगठन SFJ की खुली धमकी, कहा- भारत सरकार और हमारे बीच मत आओ
गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने ने राज्य में हुए बवाल को लेकर रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से बात की और हालात की जानकारी ली. शाह आज बिहार के दौरे पर हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भेजने का फैसला भी किया है, ताकि हिंसा से बनी स्थिति से निपटने में राज्य प्रशासन की मदद की जा सके.
बिहार शरीफ के ASI सुरेंद्र पास्वान ने बताया, "बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है. पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात है. मामले में जांच की जा रही है. कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है. आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)