UP Government Formation, 24 मार्च: उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. लोक भवन में विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह (Amit Shah) पहुंच चुके हैं. सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास के अलावा बीजेपी के 255 और बाकी सहयोगी दल के विधायक बैठक में मौजूद हैं. अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके बाद अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी दफ्तर पहुंचे.

बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने इस बार अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 पर जीत हासिल की है. वहीं, सपा गठबंधन को इस बार 125 सीटें मिली हैं. कांग्रेस 2 और बसपा सिर्फ 1 सीट पर जीती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)