Rajya Sabha Elections: इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से कांग्रेस ने दिया मौका, खड़ा हो गया बवाल, नगमा ने सोनिया गांधी से पूछे सवाल

कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसके बाद पार्टी के कई नेता नाराज हो गए. इसी में एक नाम कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़ी रहीं पूर्व अभिनेत्री नगमा का भी है. नगमा ने ट्वीट कर कहा, "हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने मुझे निजी रुप से राज्यसभा में भेजने का वादा किया था, ये 2003-04 की बात है, तब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और उन्हीं के कहने पर कांग्रेस में आई थी. तब से लेकर 18 साल गुजर गए, इन्हें अबतक वो मौका नहीं मिला. मिस्टर इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा में ले लिया जाता है, मैं पूछती हैं कि क्या मैं कम काबिल हूं."

कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जिसके बाद देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में असंतोष नेताओं का अंबार सा लग गया. राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज कई कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़ी रहीं पूर्व अभिनेत्री नगमा का भी नाम है.

नगमा ने ट्वीट कर कहा, "हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने मुझे निजी रुप से राज्यसभा में भेजने का वादा किया था, ये 2003-04 की बात है, तब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और उन्हीं के कहने पर कांग्रेस में आई थी. तब से लेकर 18 साल गुजर गए, इन्हें अबतक वो मौका नहीं मिला. मिस्टर इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा में ले लिया जाता है, मैं पूछती हैं कि क्या मैं कम काबिल हूं."

कांग्रेस ने जी-23 नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को सूची से बाहर रखा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा और तमिलनाडु से पी. चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है.

महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा गया है, जबकि राजस्थान से मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को टिकट दिया गया है. 10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव होंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\