प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 के दौरान बेहतरीन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों व दिल्ली पुलिस के जवानों को प्रगति मैदान में शनिवार को डिनर दिया था. डिनर में सभी विभागों के कर्मचारियों को बुलाया गया था. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रेंक के दिल्ली पुलिस के 275 जवानों को बुलाया गया था. डिनर के दौरान प्रधानमंत्री ने भी विभागों के लोगों ने उनका ड्यूटी के अनुभव बताने को कहा.
इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि उनकी ड्यूटी भारत मंडपम में उस जगह थी जहां देशो की द्विपक्षीय वार्ता हो रही थी. नौ सितंबर को उनके परिजनों ने बताया कि उनकी मां फूलपति देवी (74) को हार्टअटैक आया है. थोड़ी ही देर बाद उनका निधन हो गया. ये सुनने के बाद भी वह अस्पताल नहीं गए और ड्यूटी करते रहे. उन पर मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कर्तव्य था. उन्होंने अपने परिवार से पहले देश को चुना और घर जाने से पहले अपनी ज़िम्मेदारी जारी रखी. वह ड्यूटी करते रहे.
Delhi Police Inspector Suresh Kumar lost his mother due to a heart attack during the #G20Bharat summit at Bharat MandapamE0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F+%E0%A4%85%E0%A4%9F%E0%A5%88%E0%A4%95+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86+%E0%A4%A5%E0%A4%BE+%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%A8%2C+%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B0+%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A5%80+%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Findia%2Fpolitics%2Fpm-modi-became-emotional-after-seeing-the-patriotism-of-the-soldier-inspectors-mother-died-of-heart-attack-during-g20-still-continue-duty-1933751.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">