पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी भी समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए इतनी घृणित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है.

अपनी बात रखते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि "हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी राजनीतिक रैलियों में बार-बार घृणित और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने विपक्ष और समाज के कुछ खास वर्गों को निशाना बनाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री इतनी नीची और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करे."

उन्होंने आगे कहा कि "यह बहुत चिंताजनक है कि प्रधानमंत्री खुद ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे देश में नफरत और हिंसा का माहौल बनता है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है."

मनमोहन सिंह के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. यह बयान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर एक गंभीर आरोप है. देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)