Modi Government 9 Years: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज (30 मई) से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के दौरान बीजेपी के नेता लोगों से मुलाकात करेंगे और सरकार की उपलाब्धियों को गिनाएंगे. बीजेपी लोगों के बीच जाने से पहले मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक वीडियो जारी किया. वीडियो के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि मोदी सरकार के अथक प्रयास के चलते भारत कितना विकास करने के साथ ही बदल गया है. वीडियो में सड़क निर्माण, रोजगार, पर्यटक स्थलों का विकास, बच्चों के लिए अच्छी स्कूल की व्यवस्था समेत कई उपलब्धियों को गिनाई गई है.
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज यानी 30 मई को बीजेपी एक विशाल रैली करने जा रही है. जिस रैली को खुद पीएम मोदी संबोधित करते हुए बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसकी शुरुआत होने के बाद बीजेपी के नेता और मंत्री सभी लोकसभा क्षेत्र में जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.
Video:
ये नया भारत है...
9 वर्षों के निर्माण के परिणाम का,
जोश और विश्वास का,
खुशहाली और उन्नति का!#9YearsOfSeva pic.twitter.com/3TwdLQqbFG
— BJP (@BJP4India) May 30, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)