ED मल्लिकार्जुन खड़गे से साढ़े चार घंटे से कर रही पूछताछ, जयराम रमेश ने कहा- 'ये है उनकी अग्निपरीक्षा'
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले साढ़े चार घंटे से पूछताछ कर रही है. संसद की कार्यवाही के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी की छापेमारी पर सवाल खड़े किए थे.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि ''राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले साढ़े चार घंटे से पूछताछ कर रही है. उनकी अग्निपरीक्षा जारी है.''
नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ED की छापेमारी का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी छाया रहा. कार्यवाही के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'मैं सदन की कार्रवाई में शामिल होने संसद आया हूं. कुछ देर पहले ही मुझे ईडी का नोटिस मिला है. थोड़ी देर बाद मुझे उनकी कार्रवाई के लिए जाना है. मैं यहां से जाऊंगा क्योंकि मैं कानून का पालन करना चाहता हूं'.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)