Sanatana Dharma Remark: उदयनिधि के सनातन वाले बयान पर भड़का हिंदू दुकानदार, स्टालिन की कंपनी Sun Digital के पोस्टर फाड़ने का वीडियो वायरल
कर्नाटक का एक हिंदू दुकानदार भड़क उठा. उसने स्टालिन की स्वामित्व वाली Sun Digital के पोस्टर्स फाड़कर विरोध दर्ज काराया, जिसका वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है.
उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू और कोरोना बताने पर कर्नाटक का एक हिंदू दुकानदार भड़क उठा. उसने स्टालिन की स्वामित्व वाली Sun Digital के पोस्टर्स फाड़कर विरोध दर्ज काराया, जिसका वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है.
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था?
उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की चेन्नई में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू की थी. उन्होंने कहा था कि इस कारण समाज में भेदभाव हो रहा है.
उदयनिधि स्टालिन ने बयान पर क्या कहा?
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि उनके बयान को तोड़- मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''वह (पीएम मोदी) मणिपुर हिंसा को लेकर उठते सवालों का सामना करने से डरकर दुनिया भर में घूम रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)