Delhi MCD Election: निकाय चुनाव का ऐलान न होने पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला, कहा- भाजपा के दबाव में आया चुनाव आयोग
निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने कहा "भाजपा भाग गयी. MCD चुनाव टाल दिया."
Arvind Kejriwal on Delhi MCD Election, 9 मार्च: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगमों की कुल 272 वार्ड के चुनाव कार्यक्रम को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दरान उन्होंने बताया "चुनाव 18 मई से कराना है, लेकिन तारीखों के ऐलान में कुछ दिन और लगेंगे. चूंकि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी रूप से हमारे द्वारा जांच की जानी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे.
निकाय चुनाव की तारीखों (MCD Election Dates) का ऐलान न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने कहा "भाजपा भाग गयी. MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)