Indian Army on Ceasefire: LOC पर अब शांति, श्रीनगर में नहीं हुए धमाके; भारतीय सेना ने सीजफायर को लेकर दी ताजा जानकारी
भारतीय सेना ने शनिवार रात एक राहत भरी जानकारी दी है. सेना के मुताबिक, इस वक्त लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर कहीं भी गोलाबारी नहीं हो रही है.
Indian Army on Ceasefire: भारतीय सेना ने शनिवार रात एक राहत भरी जानकारी दी है. सेना के मुताबिक, इस वक्त लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर कहीं भी गोलाबारी नहीं हो रही है. इसके अलावा श्रीनगर में भी किसी धमाके की पुष्टि नहीं हुई है. इंडियन आर्मी का कहना है कि कुछ ड्रोन जरूर देखे गए थे, लेकिन अब वो ज्यादातर पीछे हट चुके हैं. हालात काबू में हैं और फिलहाल किसी तरह का सीधा खतरा नहीं है. इससे पहले सामने आई कुछ खबरों के चलते लोगों में डर का माहौल बन गया था. लेकिन अब सेना ने साफ कर दिया है कि जमीन पर हालात सामान्य हैं.
सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं. लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और शांति बताए रखें.
'LoC पर कोई फायरिंग नहीं हो रही है'
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)