पिछले साल अक्टूबर में गूगल ने ऐलान किया था कि उनके प्रमुख Pixel फोन अब भारत में बनेंगे. और अब ये खबर आ रही है कि नोएडा की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी Dixon Technologies Pixel 8 को बनाएगी!

इसका मतलब है कि गूगल का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज अब भारत में ही बनाया जाएगा, जिससे देश में रोजगार और उत्पादन बढ़ेगा. शुरुआती तौर पर Dixon Technologies हर साल 12 लाख Pixel 8 फोन बनाएगा. लेकिन जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जाएगी.

इससे पहले भी गूगल ने अपने Pixel 7 फोन को भारत में बनाने की योजना बनाई थी. अब Pixel 8 के भारत में बनने की खबर से ये साफ हो गया है कि गूगल भारत में अपने उत्पादों के निर्माण को लेकर कितना गंभीर है. ये कदम भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को भी बढ़ावा देगा. इससे भारत में स्मार्टफोन विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और देश में तकनीकी विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)