उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 216 नए मामले आए हैं. इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1498 हो गई है. यूपी सरकार इसे लेकर सतर्कता बरत रही हैं. इसी क्रम में लखनऊ प्रशासन की तरफ से कोरोनो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.
ऑफिस के लिए कोविड गाइडलाइन
- कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो.
- मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए.
- साफ-सफाई ठीक हो.
- बिना मास्क एंट्री न दी जाए.
- ऑफिस एंट्री पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था हो.
- दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय समय पर सेनेटाइज किया जाए.
- सर्दी-जुकाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर में क्वॉरंटीन रहने और कोविड जांच कराने के निर्देश दिए जाएं.
स्कूल-कॉलेज के लिए कोविड गाइडलाइन
- स्कूल, कॉलेज में बच्चों, शिक्षकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश दिया जाए.
- क्लास में बच्चों को पर्याप्त दूरी पर बैठाया जाए.
- एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था हो.
- हाथ धोने के साबुन, पानी या हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था हो.
- दरवाजे, रेलिंग, झूले इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाए.
- अगर किसी बच्चे को खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार की समस्या हो तो स्कूल, कॉलेज न भेजा जाए. डॉक्टरों की सलाह लें.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)