उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाकर 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' की शुरुआत की. सीएम योगी ने पीपल और बरगद का पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की. इस मौके पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व उपमुख्मंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.
Uttar Pradesh: (In visuals) Chief Minister Yogi Adityanath plants trees. Today, the state aims to set a record by planting 36.5 crore saplings pic.twitter.com/FccL9j7rqG
— IANS (@ians_india) July 20, 2024
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत शनिवार को प्रदेशभर में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से यूपी सरकार को इस साल 38.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य दिया है. 1 जुलाई से 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा. यूपी सरकार के 26 विभाग वृक्षारोपण अभियान में शामिल हैं। जिन्हें प्रदेश स्तर पर पौधरोपण करने की जिम्मेदारी दी गई है.
पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए @UPGovt हर वर्ष वृहद स्तर पर 'वृक्षारोपण जन अभियान' संचालित कर रही है।
इस बार एक दिन (20 जुलाई 2024) में 36.50 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है।
साथ ही, इस वर्ष प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हर देशवासी को… pic.twitter.com/JnPIbojEw6
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)