Maharashtra: सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत नहीं देने पर की आलोचना
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पेट्रोल- डीजल के दाम कम नहीं करने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए निशाना साधा है.
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने पेट्रोल- डीजल के दाम कम नहीं करने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए निशाना साधा है. नवनीत राणा ने कहा कि जिस तरफ से केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और उज्जवल गैस के कीमत करके राहत दी है. उसको लेकर हम केंद्र सरकार का स्वागत करते हैं. लेकिन हम सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल पूछना चाहती हूं कि वे पेट्रोल, डीजज पर टैक्स कम करके कितना राहत देते हैं. हम देखेंगे यदि वे पेट्रोल, डीजल के दम में कर नहीं कम करते है तो ये समझा जायेगा कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की फ़िक्र है. लेकिन महाराष्ट्र के लोगों की नहीं. नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे से गैस के कीमत को भी कम करने को लेकर भी सवाल किया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)