'Mann Ki Baat' 102nd Episode Live Streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 102वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री देशवासियों के सामने अपने विचार रखने के साथ ही कई मुद्दों पर बात करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्य्रकम आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण होता है. वहीं आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद यह कार्यक्रम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को सूना जा सकता है.
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री 28 मई को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 101वें एपिसोड में समाज को बांटने वाली बुरी प्रथाओं का विरोध करने पर जोर देते हुए संत कबीर के संदेश का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कबीरदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी उतना ही प्रासंगिक है. बता दें कि केंद्र में मोदी की सरकार बननें के बाद प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर 2014 से मन की बात की शुरू किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़े मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करते हैं.
यहां देखें लाइव:
Twitter:
आज सुबह 11 बजे। #MannKiBaat pic.twitter.com/nnhJ2RZ6Tf
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) June 18, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)