Delhi: दिल्ली में चोरों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली पुलिस ने एक 55 साल के शख्स से मोबाइल छीनने के दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर स्टेशन से किशन गंज स्थित अपने घर जा रहे एक 55 साल के व्यक्ति से दो आरोपियों ने बुधवार की रात को मोबाइल छीन लिया. वारदात की एक वीडियो भी सामने आई है.

1 मिनट 28 सेकेंड के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रात 10 बजकर 20 मिनट पर प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास राज कुमार (55) पुत्र गोवर्धन दास रोड के किनारे खड़े थे. इसी दौरान वहां एक आरोपी पहुंचा और पीड़ित का गलादबा कर पीछे खींच लिया. इसके बाद जमीन पर गिरा कर दोनों आरोपियों ने उसका मोबाइल लूट लिया. एक आरोपित पर पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10 से अधिक डकैती और झपटमारी के केस दर्ज हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)