Maharashtra: चंद्रकांत पाटिल के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, बोले- जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी तब ये लोग कहां थे? (Watch Video)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी के नेता कहां थे. आज उन्हें क्यों बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की याद आ रही है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी के नेता कहां थे. आज उन्हें क्यों बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की याद आ रही है. यह बात सब जानते हैं, खुद उस समय बीजेपी के नेताओं ने यह कहा था कि बाबरी गिराने का काम अगर कोई कर सकता है तो वह सिर्फ शिवसेना होगी. पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा कि चंद्रकांत पाटिल जी का इस्तीफा लेना चाहिए

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी यह मांग है कि या तो चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) इस्तीफ़ा दें या फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पद से इस्तीफा दें. साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि क्या बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल का यह बयान उन्हें मान्य है. बता दें कि चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अयोध्या में जब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिराई गई तब वहां केवल बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता थे. वहां बाला साहेब या शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\