मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 'भारत माता की जय' (Bharat Mata Ki Jai) बोलने को लेकर मामला गरमा गया है. घटना मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले (Agar-Malwa, Madhya Pradesh) की है जहां बड़ौद थाना स्थित (Badod Police Station) एक निजी स्कूल में राष्ट्रगान 'जन गण मन' (National Anthem) के बाद एक धर्म विशेष के कुछ लड़कों ने भारत माता की जय नहीं कहा.

जबकी अन्य छात्रों द्वारा इन युवकों को भारत माता की जय बोलना भारी पड़ गया. Morena Hooch Tragedy: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात को लेकर धर्म विशेष के लड़कों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी होने के 'भारत माता की जय' बोलने वाले छात्रों के साथ मारपीट की. इस मामले की शिकायत आगर मालवा के बड़ौद थाने में की गई है. इस विवाद के बाद पुलिस ने मुस्लिम छात्रों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट करने वाले 9 नामजद मुस्लिम छात्र आरोपी बनाए गए हैं जबकी मारपीट करने वाले 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

वहीं बड़ौद थाना एसएचओ विवेक कनोदिया ने बताया कि, आगर मालवा स्थित एक स्कूल में प्रार्थना सभा में 'भारत माता की जय' के नारे लगाने पर अपने सहपाठियों के साथ मारपीट करने के आरोप में मुस्लिम छात्रों के एक समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ विवेक कनोदिया ने कहा कि, नौ ज्ञात और 9 अज्ञात लोगों पर दंगा और हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके के महावीर स्कूल में यह घटना हुई और भारत सिंह राजपूत ने इस पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जबकी9 अन्य लोग अज्ञात हैं.

पुलिस ने सभी के खिलाफ बलवा, मारपीट और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)