![Morena Hooch Tragedy: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार गिरफ्तार Morena Hooch Tragedy: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/12-380x214.jpg)
Morena liquor scandal: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश किरार (Mukesh Kirar को रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, प्रशासन ने इस आरोपी के मुरैना जिले के छेरा गांव स्थित घर को भी रविवार को जमींदोज कर दिया. मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया, ‘‘मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह इस घटना के बाद से फरार था.
वहीं, दूसरी ओर जौरा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा ने कहा, ‘‘किरार के छेरा गांव स्थित घर को गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई है. इसी बीच, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस शराब कांड में मरे लोगों के परिजनों को मिलने रविवार को उनके घरों में गये। तोमर मुरैना लोकसभा सीट से सांसद हैं. यह भी पढ़े: Morena Hooch Tragedy: मुरैना जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई
गौरतलब है कि मुरैना जिले के दो गांवों मानपुर और पहावाली में सोमवार रात को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)