मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पति ने गर्भवती पत्नी को दो किलोमीटर दूर एक हाथ ठेले पर अस्पताल पहुंचा. हाथ ठेले पर सुलाकर अस्पताल ले जाते समय का तस्वीर सामने आया है. वहीं मामले में बवाल ना मचे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर पी कोरी को जब इसके बारे में सूचना मिली तो उन्होंने कहा कि हम पता कर रहे हैं कि उस समय किस स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी, निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.आर.पी.कोरी ने कहा कि मरीज को ठेले पर लाया गया है तो ये भी पता किया जा रहा कि मरीज को लेने 108 एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची? महिला को अस्पताल लाया गया तो टेस्ट के बाद उसकी स्थिति ठीक नहीं थी तो उसे ज़िला अस्पताल भेजा गया है.
मध्य प्रदेश: दमोह में एंबुलेंस नहीं होने के कारण पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को दो किलोमीटर दूर एक हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.आर.पी.कोरी ने बताया, "हम पता कर रहे हैं कि उस समय किस स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी, निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।" pic.twitter.com/h0guOMCyAB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)