Krishna Janmabhoomi Case: कृष्ण जन्मभूमि मामले में मिला बड़ा सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है. मथुरा पुरातत्व विभाग ने आरटीआई रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि मथुरा में मंदिर तोड़कर औरंगजेब ने मस्जिद बनवाई थी. अब यह RTI रिपोर्ट अदालत में भी प्रस्तुत की जाएगी.

विवाद का सार:

  • हिंदू पक्ष का दावा है कि 16वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब ने कट्टरपंथी हिंदू शासक केशवदेव मंदिर को ध्वस्त कर उस जगह पर शाही ईदगाह बनवाई थी. वे जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण का अधिकार मांगते हैं.
  • मुस्लिम पक्ष का कहना है कि शाही ईदगाह सदियों से एक सक्रिय मस्जिद है और उसका कोई संबंध किसी मंदिर से नहीं रहा है. वे धार्मिक स्थलों के संरक्षण अधिनियम, 1991 का हवाला देते हुए मस्जिद को यथास्थिति बनाए रखने की मांग करते हैं.

क्या है मौजूदा स्थिति: श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. इसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और डेढ़ एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा 25 सितंबर 2020 मे श्री कृष्ण जन्मस्थान के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में याचिका डाली गई. इसमें श्री कृष्ण सेवा संस्थान और शाही ईदगाह कमेटी को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया. अधिवक्ताओं ने कोर्ट श्री कृष्ण जन्मस्थान को मस्जिद मुक्त मंदिर बनाने की मांग की है.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)