अब केरल में कुत्ते ने साइकिल चला रहे लड़के पर किया हमला, बुरी तरह से काटा (Watch Video)
मामला केरल के कोझीकोड जिले का है. यहां अरक्किनार में एक स्ट्रीट डॉग ने एक लड़के पर हमला कर दिया. लड़का साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में लड़का गिर गया, उसके बाद भी कुत्ते ने हमला किया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों से इन दिनों कुत्तों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं पर पालतू कुत्तों तो कहीं स्ट्रीट डॉग के हमलों का शिकार लोगों को होना पड़ रहा है. ताजा मामला केरल के कोझीकोड जिले का है. यहां अरक्किनार में एक स्ट्रीट डॉग ने एक लड़के पर हमला कर दिया. लड़का साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में लड़का गिर गया, उसके बाद भी कुत्ते ने हमला किया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कुत्ते ने चार और लोगों पर भी इससे पहले हमला किया जिसमे तीन बच्चे शामिल हैं. कल तीन बच्चों समेत चार लोगों को स्ट्रीट डॉग ने काटा है. कुत्तों का हमला अरक्किनार और विलंगड में हुआ. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)