जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान के कातिल आतंकियों को कोकरनाग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. 2-3 आतंकी जंगल में पहाड़ियों में छिपे हैं. सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए रॉकेट लॉन्चर से बमबारी कर रहे हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो को भी उतारा गया है.

गुरुवार सुबह-सुबह मुठभेड़ क्षेत्र से तीन धमाकों की आवाज सुनी गई. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों को हमने घेर रखा है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमारे जवान ऑपरेशन को जल्द खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

इससे पहले बुधवार को हुए एनकाउंटर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे. शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं.

आशंका जताई जा रही है कि यह एनकाउंटर लंबा चलेगा और खबर यह भी है कि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. बता दें कि आतंकी पहाड़ों में छिपे हैं, ऐसे में ड्रोन के जरिए आतंकवादियों पर बम गिराए गए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)