Heavy Rains In Pune: पुणे समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते पुणे के अधरवाड़ी गांव में हादसा हुआ है. यहां चट्टान खिसकने से दो लोग जख्मी हो गए थे. हादसे के बाद पुणे जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दूसरा जख्मी हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुणे में भारी बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते पुणे के नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है. एहतियात के तौर पर प्रशासन लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगह शिफ्ट कर रहा है.

वहीं पुणे के मुथा नदी पर जेड ब्रिज के पास आज सुबह करीब 3 बजे बिजली का करंट लगने से 18-25 साल के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वे मुथा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण अपना भोजन स्टाल वहां से शिफ्ट कर रहे थे. उसी समय यह हादसा हो गया.

पुणे में बारिश के चलते हादसा:

तीन लोगों की मौत:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)