Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज फिर से कोर्ट में होगी सुनवाई, 84 दिन के भीतर आना है फैसला

मई महीने में श्रृंगार गौरी दर्शन मामले में सिविल जज ने ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे करवाया था, जिसके बाद वजुखाने में कथित शिवलिंग मिलने का मामला सामने आया था.

Gyanvapi Mosque Case: श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले की सुनवाई एक बार फिर सोमवार से शुरू होने जा रही है. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश एक बार फिर से इस मामले में सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे मामले की पोषणीयता पर सुनवाई सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत से जिला जज अजय विश्वेश की अदालत में मामला ट्रांसफर कर दिया गया था. 84 दिन के भीतर इस मामले की सुनवाई जिला जज को पूरी कर फैसला सुनाना है.

मई महीने में श्रृंगार गौरी दर्शन मामले में सिविल जज ने ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे करवाया था, जिसके बाद वजुखाने में कथित शिवलिंग मिलने का मामला सामने आया था.

हिंदू पक्ष के वकील वी जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष अपनी दलील कोर्ट में रखना जारी रखेगा. उनके अनुसार यह केस सुनवाई के लायक नहीं है,लेकिन हमारा मानना है कि इस केस पर सुनवाई होनी चाहिए और इसपर बहस होनी चाहिए. हमारी मांग है कि यहां पर प्रार्थना करने की इजाजत दी जाए जोकि पूरी तरह से कानूनी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\