Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत पर कल होगी सुनवाई

नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मुंबई की सेशन कोर्ट ने कल का दिन तय कर दिया है. मामले में अब कल यानी शनिवार को सुनवाई होगी. आज सुनवाई के दौरान पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करते हुए राणा दंपति की जमानत का विरोध किया. अब सेशन कोर्ट कल दोपहर 2:45 बजे इसकी सुनवाई करेगा.

नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मुंबई की सेशन कोर्ट ने कल का दिन तय कर दिया है. मामले में अब कल यानी शनिवार को सुनवाई होगी. आज सुनवाई के दौरान पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करते हुए राणा दंपति की जमानत का विरोध किया. अब सेशन कोर्ट कल दोपहर 2:45 बजे इसकी सुनवाई करेगा.

बता दें कि राणा दंपति को हनुमान चालीसा विवाद के बाद ही गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. लाउडस्पीकर विवाद के बीच राणा दंपति ने पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए. उन्होंने दिनभर राणे दंपति के घर के बाहर हंगामा किया.

इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया और राणा दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\